लखनऊ, 27 मार्च, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के हरदोई से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी दफ्तर में चौकीदार को सौंपा।
अंशुल वर्मा ने टिकट कटने पर कहा था, मुझे लगता है कि पार्टी ने गहरा मंथन करने के बाद टिकट का निर्णय लिया होगा, मैं उसका स्वागत करता हूं। पार्टी ने 6 में से 4 दलित सांसदों का टिकट काटा ये चौंकाने वाला विषय है। क्या दलित सांसद ही एक मात्र ऐसे सांसद हैं जिन्होंने विकास का कार्य नहीं किया है, या विकास की कसौटी पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने आगे कहा था कि अगर विकास मानक है तो जातिगत इतने टिकट क्यों काटे गए। विकास की बात पर उन्होंने कहा कि 24 हजार करोड़ लगाने के बाद आखिरी पायदान के जनपद को चौथे पायदान पर मात्र पांच साल में लाए। यह सरकार की ही देन है लेकिन माध्यम हम थे। गौरतलब है लोकसभा चुनाव के लिए घोषित बीजेपी की पहली सूची से नाम कटने से हरदोई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद अंशुल वर्मा नाराज थे। बीजेपी ने अंशुल वर्मा की जगह हरदोई की सुरक्षित लोकसभा सीट से जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया है।
No comments found. Be a first comment here!