नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के बीच आज महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में 16 मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, 'महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे की खबर से मैं दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है और वे इस मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। सभी जरूरी मदद की जा रही है।
रेल मंत्रालय ने कहा है, आज सुबह ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनपुर और करमाड स्टेशनों के बीच उन्हें टक्कर लग गई। घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है औरंगाबाद में पटरी पर प्रवासी मजदूरों के ऊपर से एक मालगाड़ी गुजर गई थी। जिनमें से 16 की मौत हो गई है। मरने वालों में मजदूरों के बच्चे भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!