नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के बाद आखिरकार ट्विटर ने इसे अनलॉक कर दिया है।
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने ट्विटर के इस फैसले को भारत की जनता की जीत बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'सत्यमेव जयते'।
गौरतलब है दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीड़िता के परिजनों की फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए ये कदम उठाया था। वहीं ट्विटर ने राहुल गांधी के अलावा कई अन्य कांग्रेस नेताओं के अकाउंट को भी ब्लॉक किया था, अब उन सभी के अकाउंट अनलॉक हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को ट्विटर ने अपने इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!