बीजिंग, 17 मई (वीएनआई)| बॉलीवुड फिल्म 'दंगल' 14 मई को खत्म हुए सप्ताह में 33 करोड़ युआन (4.8 करोड़ डॉलर) की कमाई करते हुए चीन के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंच गई।
फिल्म पांच मई को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से 48.7 करोड़ युआन से भी अधिक की कमाई करके यह चीन में भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाले फिल्म बन गई है। वहीं, डिजनी एंड मार्वल की 'गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्युम 2' 21.3 करोड़ युआन कमाकर दूसरे स्थान पर रही। 'किंग अर्थर : लीजेंड ऑफ द स्वॉर्ड' ने 3.6 करोड़ युआन कमाकर तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर हांगकांग की फिल्म 'शॉक वेव' रही, जिसने 2.8 करोड़ युआन बटोरे। वहीं चीन की ही एक एक्शन फिल्म 'डीलर हीलर' 2.8 करोड़ युआन की कमाई कर पांचवें स्थान पर रही।