पेरिस, 6 जून (वीएनआई)| फ्रांस की फुटबाल टीम के खिलाड़ियों से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मुलाकत कर विश्व कप में उच्चस्तरीय प्रदर्शन करने को कहा।
मैक्रों ने खिलाड़ियों से कहा, एक प्रतियोगिता तभी सफल होता है जब आप उसे जीतते हैं। मैक्रों के अलावा फ्रेंच शॉकर फेडरेशन (एफएफएफ) के अध्यक्ष ने कहा कि सेमीफाइनल तक पहुंचना भी टीम के लिए सफलता होगी। राष्ट्रपति ने मंगलवार को यह भी कहा कि अगर उनकी टीम क्वार्टर फाइनल से आगे जाती है तो वे रूस जाएंगे।
मैक्रों ने संवाददाताओं द्वारा किए गए सवालों के जवाब में कहा, फ्रांस के हर व्यक्ति के अंदर एक कोच और एक राष्ट्रपति होता है। मैक्रों ने पेरिस के बाहर स्थित राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण शिविर को दौरा किया। उन्होंने टीम से कहा, एकजुट रहो और हमेशा प्रयास करने पर ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि इसी के कारण आप यहां तक पहुंचे हैं। अपने ऊपर विश्वास बनाए रखें बाकी आप मुझसे बेहतर जानते हैं। वहीँ टीम के कप्तान एवं गोलकीपर ह्यूगो लोरिस ने राष्ट्रपति से कहा, हम टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए अपनी जान लगा देंगे।
No comments found. Be a first comment here!