नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (वीएनआई)| समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आज कहा कि कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में बदलाव लाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकसाथ लाना चाहिए।
गुजरात चुनाव के रुझान में भाजपा के कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस से मात खाने पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि अगले आम चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों व क्षेत्रीय मुद्दों की भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है, लेकिन हम समाज के सभी तबकों को न्याय दिलाने की कोशिश करते हैं, तो यही भाजपा इसे तुष्टीकरण कहती है। हम सभी तबकों व सभी लोगों से बात करके ही एक मजबूत भारत बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसान कष्ट में व युवा बेरोजगार रहेंगे तो देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, चुनाव मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए। साल 2019 में.. किसानों की समस्याएं व युवाओं की बेरोजगारी मुद्दे हैं, आप बदलाव देखेंगे।
No comments found. Be a first comment here!