लखनऊ, 1 सितम्बर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में आज तड़के शहीद पथ पर स्टेडियम के पास पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश ढेर हो गया। हालांकि उसका साथी मौके से भाग निकला।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह हुई इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान सुरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के मुताबिक, सुरेंद्र पर हत्या व अन्य गंभीर अपराध के कई मामले दर्ज हैं। उसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी। लखनऊ में लम्बे समय बाद इस तरह मुठभेड़ में कोई बदमाश मारा गया है। बदमाश के पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!