लीड्स, 18 जुलाई, (वीएनआई), इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज गवांने वाले भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि उनकी टीम की हार की बड़ी वजह बल्लेबाजी की असफलता रही।
गौरतलब है बीते मंगलवार को हेडिंग्ले में खेले गए आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीता था, लेकिन लॉर्ड्स और लीड्स के मुक़ाबला इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया। सीरीज जीत के साथ इयॉन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड ने एकदिवसीय रैंकिंग में पहले अपने शीर्ष स्थान को पक्का कर लिया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली मैच के बाद स्वाभाविक रूप से काफी निराश नजर आए। कोहली ने कहा कि उनकी टीम की हार की बड़ी वजह बल्लेबाजी की असफलता रही। उन्होंने कहा, जहां तक रन की बात है हम कभी भी अप टु द मार्क' नहीं थे। हमें 25-30 रन और बनाने चाहिए थे।' कोहली ने विपक्षी टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि खेल के हर विभाग में इंग्लैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वे जीतना डिजर्व करते थे। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ खेलते हुए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की आवश्यकता होती है।' लीड्स का यह विकेट काफी हद तक भारतीय उपमहाद्वीप के विकेट की तरह था। इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आ रही थी। कोहली ने भी इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'पिच पूरे मैच में धीमा खेली। हालांकि इसमें नमी नहीं थी यह सिर्फ धीमा खेल रही थी। नई गेंद के साथ इसमें दोहरी गति थी जबकि स्पिनर्स के साथ गेंद रुककर आ रही थी।' कोहली ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड में पहले इस तरह का विकेट नहीं देखा।
कोहली ने गेंदबाजों के बारे में कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों, विशेषकर स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आखिरी मैच में लोकेश राहुल के स्थान पर दिनेश कार्तिक, उमेश यादव के स्थान पर शार्दुल ठाकुर व सिद्धार्थ कौल के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया। कोहली ने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा कि कार्तिक ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए वहीं ठाकुर को इस तरह के मैच की जरूरत थी। हालांकि भुवी के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा कि वह वापसी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब बदलाव का नतीजा सकारात्मक न हो तो उन्हें अनावश्यक करार दिया जाता है। कोहली ने इस तरह के मैचों को अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के लिए काफी अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि इन मैचों से पता चलता है कि हमें विश्व कप के लिए अपनी टीम में क्या सुधार करने की जरूरत है। हमें टीम में अच्छा संतुलन चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ प्रतिभा पर निर्भर नहीं कर सकते। हमें खेल के हर विभाग में बेहतर होना होगा।
No comments found. Be a first comment here!