नई दिल्ली, 16 जुलाई, (वीएनआई) भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को फ्रांस को फीफा विश्व कप 2018 जीतने पर बधाई दी। गौरतलब है रूस की राजधानी मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2018 रोमांचक फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया।
राष्ट्रपति कोविंद ने टि्वटर हैंडल पर फ्रांस को बधाई देते हुए लिखा, 'फ्रांस के मेहनती खिलाड़ियों को फीफा विश्व कप जीतने पर बहुत बधाई। मेहनती टीम क्रोएशिया को भी शुभकामनाएं।'
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी विश्व कप के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए लिखा, 'मैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन और रूस के नागरिकों को फीफा विश्व कप के सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं।
No comments found. Be a first comment here!