नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए इसकी वैक्सीन पर काम कर रहे दुनिया के कई देशो में से अब रूस ने इसके उत्पादन के लिए भारत के साथ पार्टनरशिप करने की इच्छा जताई है।
रसियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड के सीईओ किरिल दिमित्री ने कहा कि रूस कोविड-19 की वैक्सीन स्पटनिक वी के उत्पादन के लिए भारत के साथ पार्टनरशिप करना चाहता है। उन्होंने कहा कि लैटिन अमेरिका, एशिया और मिडिल ईस्ट के कई देश इस वैक्सीन के उत्पादन में इच्छुक हैं। वैक्सीन का उत्पादन काफी अहम है। उन्होंने कहा हमारा मानना है कि भारत गैमलिया वैक्सीन के उत्पादन में सक्षम है। रूस इसके उत्पादन के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग चाहता है।
गौरतलब है रूस मे कोरोना की वैक्सीन स्पटनिक वी को गैमलिया रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडमोलोजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने आरडीआईएफ के साथ मिलकर तैयार किया है। हालांकि वैक्सीन का तीसरे चरण में अभी क्लीनिकल ट्रायल नहीं किया गया है। वहीं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में ऐलान किया था कि रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को तैयार कर लिया है, जोकि काफी कारगर है और कोरोना के खिलाफ बेहद उपयोगी और स्थिर इम्युनिटी प्रदान करती है।