नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने आज सोशल मीडिया पर क्रिकेट की सभी फॉर्म से संन्यास की घोषणा कर दी है।
हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, हर अच्छी चीज का एक अंत होता है और आज मैं उस खेल को विदाई दे रहा हूं जिसने मुझे जिंदगी में सब कुछ दिया मैं उन सबका धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की यात्रा को यादगार और खूबसूरत बनाया।
41 वर्षीय हरभजन ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं और वह किसी भारतीय द्वारा लिए गए सर्वाधिक टेस्ट विकेटों की संख्या में चौथे स्थान पर हैं। वहीं हरभजन ने आईपीएल में 163 मैच खेले और कुल मिलाकर 13 सीजन में भाग लिया और 26 के औसत के साथ 150 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग आंकड़ा 18 रन देकर पांच विकेट था।
गौरतलब है हरभजन को सबसे ज्यादा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की गई गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है जहां उन्होंने तीन मैचों में 32 विकेट लेकर अपने क्रिकेट करियर को फिर से जिंदा कर दिया था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक भी ली और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज़ है। हरभजन सिंह दो बार विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे है, जिसमें 2007 का T20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्डकप शामिल है। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में 7 विकेट लिए थे, जबकि 2011 में भारतीय स्पिन अटैक की अगुवाई की थी। वहीं हरभजन सिंह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे और आईपीएल में क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 2016 में खेला था और यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उनकी अंतिम अपीयरेंस भी थी।
No comments found. Be a first comment here!