नई दिल्ली/दुबई, 04 जुलाई, (वीएनआई), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन विश्व कप 2019 के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। गौरतलब है रिचर्डसन 2002 में आईसीसी के महाप्रबंधक बने थे। फिर वह 2012 में मुख्य कार्यकारी के रूप में प्रमोट हुए थे।
आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से, खासकर सीईओ के रूप में पिछले छह वर्षों से क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए, आईसीसी बोर्ड की ओर से मैं डेविड को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनकी उपलब्धियां खुद बयां करती है। हाल के दिनों में खेलों के व्यापारिक सफलता में आइसीसी टीम के रूप में उनका मार्गदर्शन शानदार रहा है।
वहीं रिचर्डसन ने इस पूरे मामले पर कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में सबसे कठिन काम यह जानना है कि आपके रिटायर होने का समय कब है लेकिन मेरे लिए अगले वर्ष विश्व कप के बाद इसका अंत सही है। आईसीसी में मैंने पूरा आनंद लिया। उन्होंने कहा कि मैं आईसीसी के चेयरमैन, बोर्ड के निदेशक और मुख्य कार्यकारी सदस्य का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया। इसके अलावा मैं अपने वरिष्ठों और आईसीसी के पूरे स्टाफ को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने खेलों के प्रति खुद को समर्पित किया।
No comments found. Be a first comment here!