नई दिल्ली, 30 जनवरी, (वीएनआई) आम आदमी पार्टी ने जामिया नगर में एक शख्स के द्वारा फायरिंग के मामले में भारतीय जनता पार्टी को घेरा है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जामिया की घटना यह साबित करती है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था खराब से बदतर होती चली गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जामिया में आज जो भी हुआ वह बीजेपी की सोची समझी साजिश के चलते हुआ। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस अमित शाह के नियंत्रण में है लेकिन जब शख्स ने फायरिंग की तो पुलिस खड़ी होकर तमाशा देख रही थी, भाजपा दिल्ली में दंगा और चुनाव स्थगित कराना चाहती है।
उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, सबसे पहले उन्होंने अपने नेताओं को भाषण देने के लिए उकसाया। बीजेरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार दिखाई दे रही है, यह साजिश भी उसी डर से रचि गई है ताकि गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में चुनाव स्थगित करा सकें। गौरतलब है कि दिल्ली के जामिया नगर में सीएए विरोधी मार्च के दौरान कथित तौर पर एक शख्स ने गोली चलाई जिसमें एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया है। जिसके बाद यह मामला अब राजनीतिक हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!