बीजिंग, 23 अप्रैल (वीएनआई)| चीन दौरे पर गई भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की।
शंघाई सहयोग समिति में विदेश मंत्री स्तर की बैठक में भाग लेने बीजिंग आई सुषमा ने भारत में चीन के राजदूत ल्यू झाओहुई से भी मुलाकात की। सुषमा ने शी से मुलाकात हालांकि एससीओ सदस्य देशों के मंत्रियों के साथ की। लेकिन उपराष्ट्रपति वांग के साथ उनकी अलग से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी के बीच होने वाली अनौपचारिक बैठक से पहले काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वांग और सुषमा ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के कई तरीकों पर बातचीत की।
No comments found. Be a first comment here!