नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण में दो सितंबर से होने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए आज 33 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की।
गौरतलब है बेल्जियम दौरे और ओलिंपिक क्वॉलिफायर की तैयारियों के लिए यह कोचिंग शिविर लगाया गया है। यह तीन दिवसीय कैंप कोच ग्राहम रीड द्वारा आयोजित किया जाएगा। वहीं खिलाड़ियों की आज जारी सूची इस प्रकार है :
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा और कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, नीलम संजीप जेस, जरमनप्रीत सिंह और दिपसन टिर्की।
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, सुमित, नीलकांत शर्मा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आशीष कुमार टोपनो, सय्यद नियाज रहीम और राज कुमार पाल।
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, गुरसाहिबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, शमशेर सिंह और ललित कुमार उपाध्याय।
No comments found. Be a first comment here!