चेन्नई, 29 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तमिलनाडु में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन का विस्तार कर दिया है।
राज्य सरकार ने 5 जुलाई से मदुरै और ग्रेटर चेन्नई, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर सहित राज्य की सीमाओं तक सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया हैं। सरकार ने साथ ही जुलाई में 4 रविवार को पूरे प्रदेश में सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है। विवाह समारोहों और अंत्येष्टि पर प्रतिबंध के अंतर्गत 50 से अधिक व्यक्ति शादियों में भाग नहीं ले सकते। 50 से अधिक व्यक्ति अंतिम संस्कार और उसके समारोहों में शामिल नहीं होंगे। राज्य के भीतर निजी और राज्य द्वारा संचालित सार्वजनिक बस सेवाएं वर्तमान में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक निलंबित हैं।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में बीते रविवार को कोरोना के एक दिन में 3,940 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई। वहीं कोरोना संक्रमण से 54 लोगों की मौत होने से मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 1,079 पर पहुंच गया हैं।