नई दिल्ली 18 अप्रैल (वीएनआई) 56 दिन की लंबी छुट्टी बिताने के बाद दो दिन पहले दिल्ली वापस लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने घर पर किसानों से मुलाक़ात की.किसान राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे। राहुल गांधी ने काफी देर तक किसानों से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द सुने। ये मुलाक़ात रविवार को दिल्ली में होनी वाली कांग्रेस की किसान रैली के मद्देनज़र हुई।वापस आने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर राहुल को आज ही देखा गया है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी राहुल के घर पहुंचे थे.उन्होंने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वो किसानों के संघर्ष में पूरा साथ देंगे.हुड्डा ने बताया कि ओले गिरने और बेमौसम बारिश के कारण किसानों की हालत पहले से ही ख़राब है. उन्हें मुआवज़ा भी पर्याप्त नहीं दिया जा रहा है
कांग्रेस ने रविवार को ज़मीन अधिग्रहण बिल के ख़िलाफ़ दिल्ली के रामलीली मैदान में किसान रैली का आयोजन किया है। किसान रैली को राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग के तौर पर भी देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी बजट सत्र शुरू होने के पहले ही छुट्टी पर चले गए थे. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि सोनिया और राहुल के बीच पार्टी कार्यशैली को लेकर टकराव है और वो नाराज़ चल रहे थे. राहुल गांधी करीब 56 दिन छुट्टी पर थे और इस दौरान उन्होंने बजट सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था, जिसके चलते वो लगातार विपक्ष के निशाने पर थे।