लॉर्ड्स, 03 जुलाई, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में दूसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए तीसरे टेस्ट के लिए नई टीम का ऐलान कर दिया है। तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से शुरू हो रहा है।
हेडिंग्ले में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट समाप्त होने के कुछ ही देर बाद ही नई टीम की घोषणा कर दी है। तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में कुल पंद्रह नामों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे टेस्ट में बेंच स्ट्रेंथ का हिस्स्सा रहने वाला रेहान अहमद को टीम में नहीं रखा गया है। उनके अलावा मैथ्यू पॉट्स को भी टीम से बाहर रखा गया है। अब संभावना है कि तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन मैच से एक दिन पहले ही सामने आ सकती है।
एशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन तक चले इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 43 रनों के अंतर से हरा दिया। वहीं पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 2-0 की बढ़त है। जबकि अब बाकी बचे तीन मैचों में इंग्लैंड के लिए सभी मुक़ाबले करो या मारो की स्थिति वाले है।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :- बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डुकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
No comments found. Be a first comment here!