दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्य भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का चयन आज मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में दिल्ली में किया गया। भारतीय टेस्ट टीम में अमित शर्मा की वापसी हुई है, जबकि चोट की वजह से मोहम्मद शमी और स्पिनर कर्ण शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई। भारतीय टीम 12 अगस्त से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम 1 अगस्त को श्रीलंका रवाना होगी।
मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में आज दिल्ली में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया गया। चयनकर्ताओं को टीम चुनने में कोई ज्यादा माथापच्चीसी नहीं करनी पड़ी, बांग्लादेश दौरे पर एकमात्र टेस्ट के लिए गई टीम में कोई भी खास बदलाव नहीं किया। चोटिल स्पिनर कर्ण शर्मा की जगह अमित मिश्रा की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जबकि बांग्लादेश दौरे पर बीमार होने के कारण टीम से बाहर रहे लोकेश राहुल को भी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है।लोकेश राहुल ने कल ही भारत ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेले जा रहे चार दिवसीय मैच के पहले दिन शानदार 96 रन की पारी खेली।
राष्ट्रीय टीम में वापसी का सपना लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे किसी नये नाम पर विचार नहीं किया गया और ना ही गौतम गंभीर की वापसी को लेकर चर्चा की गई। आज के चयन में सिर्फ एक मात्र चौकाने वाला नाम अमित मिश्रा का रहा जिन्होंने हरभजन के बाद लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।
टेस्ट टीम की बात करे तो टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली को सौपी गई है, टेस्ट टीम में जहां हरभजन सिंह बांग्लादेश दौरे के बाद श्रीलंका दौरे पर भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, वंही हरभजन और अश्विन के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में अमित मिश्रा ने चार साल बाद टीम में वापसी की। बल्लेबाज़ी में बांग्लादेश दौरे में बीमार होने के कारण टीम से बाहर हुए लोकेश राहुल को टीम में फिर से जगह दी गई है और विकेटकीपर की भूमिका एक बार फिर रिद्धिमान साहा के कंधो पर होगी। तेज़ गेंदबाज़ी में ईशांत शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे और उनका साथ निभाने की जिम्मेदारी उमेश यादव, वरुण एरोन और भुवनेश्वर कुमार के हाथो में होगी।
भारतीय टीम का श्रीलंका के साथ पहला टेस्ट 12 अगस्त से 16 अगस्त तक गाले में खेला जायेगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 अगस्त से 24 अगस्त तक और तीसरा टेस्ट 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक कोलोंबो में खेला जायेगा।
श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्य टेस्ट टीम इस प्रकार है:-
टेस्ट टीम :- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) आर अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, वरुण अरुण, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार,