चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार - कैबिनेट मंत्री का दर्जा

By Shobhna Jain | Posted on 22nd Jan 2016 | देश
altimg
पटना 22 जनवरी (सुनील कुमार/वीएनआई ) बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की भारी सफलता के मुख्य रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार नियुक्त किये गये हैं. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. कल बिहार मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी की. श्री प्रशांत किशोर का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए तय किया गया है. गौरतलब है की श्री किशोर पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधान मत्री नरेंद्र मोदी के भी मुख्य रणनीतिकार रहे. 'चाय पर चर्चा 3 डी होलोग्राम जैसे उनके शुरू किये गए चुनावी कार्यक्रम मतदाताओ में काफी सफल रहे और चुनाव मेंभाजपा को भारी जीत मिली श्री किशोर प्रधान मंत्रीके सर्वाधिक विश्वस्त तथा मुख्य रणनीतिकार रहे लेकिन लोक सभा चुनाव के बाद श्री किशोर और भाजपा के बीच मतभेद कीखबरे आती रही और धीरे फासले बड़े होते गए बाद मे वे श्री नीतीश कुमार से जुड़ गए . श्री नीतीश कुमार के लिए हाल के विधान सभा चुनाव में' घर घर दस्तक' जैसे सफल चुनावी कार्यक्रमकिये जो की सीधे मतदाताओ तक पहुंचे और इन चुनावो में जदयू को भारी सफलता मिली. श्री किशोर तब से श्री नीतीश कुमार के विश्वस्त सहयोगी बने . पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश, पंजाब, प बंगाल सहित देश के कुछ राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए भी विभिन्न नेताओ द्वारा उनकी 'चुनावी रन नीति सेवाएं'लेने की जब तब खबरे आती रही है . 37 वर्षीय प्रशांत किशोर अफ्रीका में यूनाइटेड नेशन्स के लिए सार्वजनिक क्षेत्र में स्वास्थय सेवाएं देने के लिए काफी चर्चित रहे है. , लेकिन 2011 में वे भारत लौटे और राजनीतिक पार्टियों के इलेक्शन कैंपेन और स्ट्रैटजी बनाने का काम करने लगे। वे यूपी के बलिया जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर गुजरात में कैंपेन शुरू किया। 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कैंपेन की कमान अपने हाथों में ली। इस नई जिम्मेवारी में प्रशांत किशोर का दायित्व राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित नीतियों संकल्पों और कार्यक्रमों के निर्धारण व परिणामोन्नमुख कार्यान्वयन और तय अवधि में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री को आवश्यक परामर्श एवं सहयोग देना है. इसके लिए वह समय-समय पर राज्य के विकास से संबंधित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित अन्य दायित्व संभालेंगे.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 9th Dec 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india