मुंबई, 10 जनवरी (वीएनआई)| महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी छोड़ने के बाद भी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इंग्लैंड एकदाश के खिलाफ आज खेले गए अभ्यास मैच में एक प्रशंसक ब्रेबोर्न स्टेडियम की सुरक्षा को तोड़ते हुए धौनी के पास पहुंच गया और उनके पांव छूए।
धौनी इंडिया-ए की तरफ से आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं। धौनी के प्रशंसक ने 10 फुट ऊंटी बाड़ लांघते हुए उत्तरी दर्शकदीर्घा की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर धौनी के पांव छूने आ गया। धौनी ने अपने इस प्रशंसक से हाथ मिलाया। इतने में मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी आ गए और प्रशंसक को बाहर ले गए।भारत-ए ने इस मैच में पांच विकेट खोकर 304 रन बनाए, जिसमें धौनी ने नाबाद 68 रनों का योगदान दिया, लेकिन भारत-ए यह मैच तीन विकेट से हार गई।