नयी दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) कोरोना संकट के कारण देश में जारी लॉकडाउन में आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछले दो महीनों में किसानों को दी गई मदद पर भी जानकारी दी।
वित्तमंत्री ने बताया कि 3 करोड़ किसानों ने 4.22 लाख करोड़ रुपये के लोन पर 3 महीने की ईएमआई पर दी गई राहत का फायदा उठाया। फसल लोन पर ब्याज सबवेंशन और शीघ्र पुनर्भुगतान प्रोत्साहन को 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया। इसके अलावा 25000 करोड़ रुपये की कुल लोन लिमिट के साथ 25 लाख नए 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। कोरोना के समय में 63 लाख लोन कृषि क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए, जिसकी कुल राशि 86,600 करोड़ रुपये है। रूरल इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के तहत राज्यों को 4200 करोड़ रुपये की मदद दी गई। इसके अलावा राज्य सरकारों की इकाइयों को किसानों की फसल खरीदने के लिए 6700 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई।
No comments found. Be a first comment here!