कोलकाता, 4 मई (वीएनआई)| आईपीएल के 10वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में चार विकेट से हरा दिया।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पुणे ने चार गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। पुणे के लिए सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली। जिसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा सात छक्के लगाए। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद राहुल ने शुरू से अंत तक एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पुणे की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बड़ा स्कोर नहीं कर सका। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। उसके लिए मनीष पांडे ने सर्वाधिक 37 रन, कोलिन ग्रांडहोमे ने 36 रन और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।
राहुल त्रिपाठी के ्शानदार प्रदर्शन के कारण वे सब जगह छाये रहे, राहुल ट्विटर ट्रेंड्स में भी छाए रहे. भारत के पूर्व बल्लेबाज़ विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "त्रिपाठी ने बैटिंग का शानदार पाठ पढ़ाया. युवा भारतीय बल्लेबाज़ों को समझदारी और निडरता से खेलते हुए देखकर अच्छा लग रहा है."
पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ ने ट्वीट किया, "त्रिपाठी इस सीज़न की खोज हैं. नीतीश राणा और राशिद के शानदार प्रदर्शन के बावजूद त्रिपाठी छाए रहे. ग़ज़ब का आत्मविश्वास"
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, "राहुल त्रिपाठी की शानदार, यादगार पारी. उम्मीद है वो लंबा खेलेंगे."
मशहूर उद्योगपति और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने लिखा, "ये त्रिपाठी पैसा वसूल है. दस लाख का खिलाड़ी किसी भी मिलियन डॉलर के खिलाड़ी पर भारी है."