न्यूयॉर्क, 08 सितम्बर, (वीएनआई) राफेल नडाल के चोटिल होने के कारण अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पात्रो बिना संंघर्ष के अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच गये है, जहां उनका समाना नोवाक जोकोविच से होगा।
गौरतलब है अर्जेंटीना के तीसरे वरीयता वाले जुआन मार्टिन डेल पात्रो को सेमीफाइनल में राफेल नडाल के सामने कड़ी चुनौती मिल सकती थी। नडाल जब इस मैच से हटे उस समय 2009 के चैम्पियन डेल पोत्रो 7-6, 6-2 से आगे थे। फाइनल में उन्हें 2011 और 2015 के चैम्पियन जोकोविच की चुनौती से पार पाना होगा जो आठवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे है। जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त देकर अपने 23वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह पक्की की। वहीं यूएस ओपन में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला।
नडाल के चोटिल होने के बाद डेल पोत्रो ने कहा, हम एक दूसरे के खिलाफ ग्रैंड स्लैम फाइनल में कभी नही खेले। मैं एक खिलाड़ी और व्यक्ति के तौर पर उनका काफी सम्मान करता हूं। वह महान खिलाड़ी है। वह चोटिल होता रहा है लेकिन वह बड़ा खिलाड़ी है।'
वहीं नडाल ने कहा, ''मुझे मैच बीच में छोड़कर हटना पसंद नहीं है। जब एक खिलाड़ी खेल रहा हो और दूसरा कोर्ट के बाहर हो तो इसे टेनिस मुकाबला नहीं कहा जा सकता।'
No comments found. Be a first comment here!