दमिश्क, 12 दिसम्बर (वी एन आई)। रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार 'सीरिया के पूर्वी अलेप्पो के आतंकवादी नियंत्रित क्षेत्रों से 13,000 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि 700 से अधिक आतंकवादियों ने सीरियाई सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।'
'आरटी' ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, रशियन सेंटर फॉर रिकंसीलिएशन की मदद से यह बचाव अभियान किया गया। यहां से 5,831 बच्चों सहित 13,346 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि मुक्त कराए गए सभी निवासी राहत केंद्रों में रह रहे हैं, जहां उन्हें भोजन और चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
रशियन सेंटर फॉर रिकंसीलिएशन आतंकवादियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से नागरिकों की निकासी की निगरानी कर रहा है।
इस बीच कई नागरिक पूर्वी अलेप्पो के अल-सखौर और अल-शार जिलों में स्थित अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। सरकारी सेनाओं ने इन इलाकों को सप्ताहांत में विद्रोहियों से मुक्त कराने में सफलता पाई थी।