नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैदराबाद हाउस में मुलाकात के बाद एक साझा बयान जारी किया गया है। जिसमे दोनों शीर्ष नेताओं ने आतंकवाद पर बातचीत की। वहीं भारत और अमेरिका के बीच तीन एमओयू साइन हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने बयान की शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप का परिवार समेत भारत आने पर धन्यवाद किया। मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप और उनके डेलीगेशन का भारत में एक बार फिर हार्दिक स्वागत है। मुझे विशेष ख़ुशी है की इस यात्रा पर वो अपने परिवार के साथ आए हैं। पिछले आठ महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप और मेरे बीच ये पांचवीं मुलाकात है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। इनमें रक्षा और सुरक्षा के अलावा ऊर्जा रणनीतिक साझेदारी, व्यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते रक्षा संबंध हमारी साझेदारी का एक अहम पहलू हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों के बीच व्यापार पर सकारात्मक वार्ता हुई है। उन्होंने बताया, दोनों देशों ने फैसला किया है कि हमारी टीमों को ट्रेड वार्ता को कानूनी स्वरूप देना चाहिए। हम इस बात पर राजी हुए हैं कि एक बड़ी ट्रेड डील की शुरुआत होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, हमने ने उन लोगों को जिम्मेदार ठहराने के लिए कोशिशों में तेजी लाने पर रजामंदी जताई है जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं। गौरतलब है राष्ट्रपति ट्रंप बीते सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आए थे और आज रात वापस लौट जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!