नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई)। शिवसेना ने जम्मू एवं कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के कहा है कि यह राष्ट्र विरोधी गठबंधन था।
गौरतलब है राज्य में महबूबा मुफ्ती की सरकार को बीजेपी ने तगड़ा झटका देते हुए पीडीपी से नाता तोड़ दिया है। बीजेपी महासचिव राम माधव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पीडीपी के साथ सरकार चलाना बीजेपी के लिए संभव नहीं है।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, यह गठबंधन राष्ट्र विरोधी और अनुचित था। साथ ही उन्होंने कहा हमारे पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पहले ही कहा था कि यह गठबंधन काम नहीं करेगा। आगे उन्होने कहा अगर वे इनके साथ गठबंधन जारी रखते, तो उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में जवाब देना होता।
No comments found. Be a first comment here!