बेंगलुरु, 25 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले तीन बागी विधायकों को आज अयोग्य घोषित किया।
स्पीकर आर रमेश कुमार ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 15 बागी विधायकों की किस्मत पर फैसले पर कहा कि वह अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करेंगे और उच्चतम न्यायालय ने जो भरोसा उनमें दिखाया है उसे वह बरकरार रखेंगे। कुमार को बागी विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता संबंधी याचिका पर फैसला करना है। उन्होंने कहा कि, बागी विधायकों को उनके समक्ष उपस्थित होने का अब और मौका नहीं मिलेगा और अब यह अध्याय बंद हो चुका है। उन्होंने कहा, कानून सबके लिये समान है। चाहे वह मजदूर हो या भारत का राष्ट्रपति। गौरतलब है स्पीकर ने जिन विधायकों को अयोग्य करार दिया है उनमे कांग्रेस के रमेश एल जारकीहोली, महेश कुमाथल्ली और निर्दलीय विधायक आर शंकर शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!