किंग्स इलवेन पंजाब आईपीएल में आज घर में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगा

By Shobhna Jain | Posted on 30th Apr 2017 | खेल
altimg
मोहाली (पंजाब), 30 अप्रैल (वीएनआई)| आईपीएल-10 में पिछले चार मैचों में लगातार मिली हार के बाद पस्त दिल्ली डेयरडेविल्स की कोशिश किंग्स इलवेन पंजाब के खिलाफ आज होने वाले मैच में फिर से विजयी शुरुआत की होगी। वहीं, दूसरी ओर अपने अच्छे फॉर्म से लड़खड़ाकर आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंची पंजाब का लक्ष्य दिल्ली से अपनी हार का बदला लेने का होगा। दोनों टीमें आज दिन में चार बजे आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले इस सीजन के 15वें मैच में दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 51 रनों से हराया था। पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में दिल्ली अपने पिछले मैच के अनुभव को एक बार फिर दोहराने की कोशिश करेगी। इस सीजन में खेले गए कुल सात मैचों में से केवल दो में जीत हासिल करने वाली दिल्ली के पास संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और ऋषभ पंत जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में इन बल्लेबाजों का असर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर फीका रहा है। अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली सात विकेट की हार दिल्ली की आंखे खोलने के लिए पर्याप्त है। पंजाब के खिलाफ अगले मैच में बल्लेबाजों के साथ-साथ दिल्ली के अच्छे गेंदबाजों क्रिस मोरिस, पैट कमिंस, कोरी एंडरसन और कप्तान जहीर खान को भी दमखम दिखाना होगा। पंजाब पर नजर डाली जाए, तो अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 26 रनों से मिली हार के बाद पंजाब की कोशिश एक बार फिर जीत की लय में आना है। इस लय के लिए टीम के बल्लेबाजों कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला, इयोन मोर्गन, मनन वोहरा, अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा को और अधिक मेहनत करनी होगी, वहीं गेंदबाजों संदीप शर्मा, मोहित शर्मा तथा केसी करियप्पा को भी अपना प्रदर्शन सुधारना होगा। इसके अलावा पंजाब को दिल्ली के खिलाफ अपना क्षेत्ररक्षण भी मजबूत करना होगा। दोनों संभावित टीमें इस प्रकार है : किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिल अमला, शॉन मार्श, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, ईशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, माकर्स स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवातिया। दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद समी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट और सैम बिलिंग्स।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 7th Jan 2021
Today in history
Posted on 2nd Oct 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india