नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय टीम विस्फोटक बल्लेबाज़ रहे वीरेंदर सहवाग उसी अंदाज़ में अपनी बातो के लिए भी जाने जाते है, वहीं सहवाग ने पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को मुख्य चयनकर्ता बनाने की सिफारिश की है। साथ ही चयनकर्ताओं का वेतन बढ़ाने की बात भी कही है।
सहवाग ने कहा, मुझे लगता है कि अनिल कुंबले मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए बिलकुल सही उम्मीदवार होंगे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बतौर खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे लोगों से बात की है और कोच के रूप में युवाओं से उनका संवाद रहा है। उन्होंने कहा कि कुंबले की खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने की खूबी उन्हें मुख्य चयनकर्ता का प्रबल दावेदार बनाती है।
सहवाग ने आगे कहा यह भी कहा कि वह नहीं समझते कि कुंबले इस काम के लिए राजी होंगे क्योंकि मुख्य चयनकर्ता को 1 करोड़ रुपये साल का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा बीसीसीआई को यह रकम बढ़ानी चाहिए। इसके बाद कई खिलाड़ी इस काम के लिए राजी होंगे। गौरतलब है मौजूदा समय में एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयनसमिति को अकसर अनुभवहीन होने का आरोप झेलना पड़ता है। क्योकि मौजूदा चयन समिति के पास कुल मिलाकर 13 टेस्ट मैचों का ही अनुभव है।
No comments found. Be a first comment here!