नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) एलन मस्क के द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की फाइनल डील होने के बाद तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा दावा किया जा रहा है इसके सीईओ पराग अग्रवाल और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सहगल को कंपनी से निकला दिया गया है।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार एलन मस्क के ट्विटर संभालने के बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल ने 'कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है और उन्होंने कहा है कि वह अब वापस नहीं लौटेंगे। वहीं पराग अग्रवाल ने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ का पद संभाला था। उसके पहले ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी थे।
गौरतलब है एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए $ 44 बिलियन का डील किया है। एलन मस्क ने ट्विटर की डील फाइनल करने से पहले गुरुवार को बताया था कि आखिर वह ट्विटर क्यों खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने ट्विटर क्यों खरीदा, मैं एडवरटाइजिंग के बारे में क्या सोचता हूं, इसपर काफी कुछ कहा गया। लेकिन इसके पीछे का मेरा मकसद साफ है कि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस होना चाहिए, जहां अलग- अलग विचारधारा के लोग आए और अपनी बात बिना हिंसा के रख सकें।
No comments found. Be a first comment here!