मुंबई, 04 जनवरी, (वीएनआई) महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार के बाद शिवसेना के अब्दुल सत्तार ने दिया राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।
एक जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से शिवसेना के विधायक और राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने आज उद्धव ठाकरे कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। अभी सीएम उद्धव ठाकरे ने सत्तार का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। गौरतलब है कि वे कैबिनेट मंत्री ना बनाए जाने से नाराज थे। उन्हें उम्मीद थी कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया। हालांकि विधायक के तौर पर उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। वहीं अब्दुल सत्तार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!