मुंबई, 27 नवंबर (वीएनआई) मुकेश अंबानी ने आज अपनी बेटी ईशा अंबानी और परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर जाकर ईशा की शादी का कार्ड भगवान वेंकटेश के चरणों मे रखा.यह शादी 12 दिसंबर को होने जा रही है.
ईशा अपने दोस्त पीरामल उद्द्योग समूह के अनंत पीरामल से शादी करेंगी. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मुकेश अंबानी आज अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने शादी का कार्ड भगवान वेंकटेश के सामने चढ़ाया. ये दुनिया का सबसे धनी हिंदू मंदिर माना जाता है. तिरुपति मंदिर से निकलते समय मुकेश अंबानी ने लाल सिल्क का दुपट्टा ओढ़ा हुआ था. इससे पहले अंबानी परिवार ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहला कार्ड चढ़ाया था.
इससे पहले अंबानी परिवार ने सितंबर में इटली के लोक कोमो में ईशा की सगाई की थी. जिसके बाद अक्टूबर में ईशा-आनंद की शादी की तारीख का एलान किया गया था. शादी भारतीय रीति रिवाज से होगी.' अंबानी और पीरामल परिवार पिछले 40 साल से दोस्त है. भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के चेयरमैन हैं तो वहीं आनंद के पिता अजय पीरामल पीरामल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं. मई में एक प्राइवेट पार्टी के दौरान आनंद ने ईशा अंबानी को महाबलेश्वर मंदिर में प्रपोज किया था. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई कुछ महीने पहले ही हुई है. इससे पहले आकाश और श्लोका मेहता की सगाई हुई थी. ईशा के बाद आकाश अंबानी की शादी होगी. आकाश अंबानी की शादी 2019 में हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी से होगी.
No comments found. Be a first comment here!