चेन्नई, 16 दिसम्बर (वीएनआई)| चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आज से शुरू हो रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड के 2 विकेट जल्दी लेकर टेस्ट मैच की शानदार शुरुआत की, अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले जेनिंग्स केवल 1 रन बनाकर इशांत का शिकार बन गए, वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कुक सीरीज में पांचवीं बार रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने, रूट 44 रन और मोईन अली 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. । पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में इस टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि बाकी के तीनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने सिरीज़ में बढ़त हासिल कर रखी है।
इंग्लैंड के कप्तान कुक ने टीम में दो बदलाव किये है, लियाम डॉसन पदार्पण कर रहे हैं और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है। जबकि जिमी और वोक्स को आराम दिया गया हैा। वहीं भारतीय टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा और जयंत यादव के स्थान पर अमित मिश्रा को टीम में जगह दी गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है : भारत :- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।
इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), केटन जेनिंग्स, जो रूट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक बॉल।