भुवनेश्वर, 02 मई, (वीएनआई) देश में चक्रवात तूफान 'फानी' को लेकर जारी अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तूफान से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में तेजी से बढ़ रहे खतरे की समीक्षा करने के बाद केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखें और आवश्यकतानुसार राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रभावी कदम उठाएं। गौरतलब है कि फानी तूफान के दस्तक के दौरान समुद्र में डेढ़ मीटर से ज्यादा ऊंची लहरें उठ सकती हैं, वहीं पुरी, खोरधा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है। ओडिशा के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी इस तूफान का असर पड़ने की आशंका है। वहीं ओडिशा के कुछ हिस्सों में येलो और कुछ में रेड अलर्ट जारी किया गया है, सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!