नयी दिल्ली,5 जनवरी (शोभनाजैन /वीएनआई) पठानकोट आतंकी हमले से भारत में व्याप्त रोष के बीच पाकिस्तान ने आज एक बार फिर भारत के खिलाफ पिछली कई आतंकी घटनाओ की तरह पाकिस्तान द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिया. पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर आश्वासन दिया की उनकी सरकार आतंकियों के खिलाफ तुरंत और निर्याणक कार्यवाही करेगी .श्री लंका दौरे पर गए शरीफ ने मोदी को आज दोपहर 3:45 बजे फोन किया .विदेश मंत्रालय ने इस फोन वार्ता के कुछ देर बाद एक प्रेस बयान जारी कर के इस बातचीत की जानकारी देश के साथ साझा करते हुए कहा की प्रधान मंत्री मोदी ने शरीफ से कहा की पाकिस्तान पठानकोट आतंकी से जुड़े संगठनो और व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत और कड़े कदम उठाये . प्रधान मंत्री ने कहा की पाकिस्तान इस बारे में तमाम ठोस जानकारी दी जा चुकी है
इसी बीच सूत्रों के के अनुसार बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने पठानकोट आतंकी हमले को लेकर नवाज शरीफ से कडा रोष व्यक्त करते हुए दो टूक शब्दों में कहा 'पठानकोट आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को सारे सबूत दे दिये गये हैं, अब इसमें पहल करते हुए आप जल्द से जल्द कार्रवाई करें.'
पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के साफ़ सबूत सर्वविदित है. हमले की जगह से बरामद सामग्री से साफ होता है कि इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था.इसी के मद्देनजर आज पठानकोट में सुरक्षा बलो ने पाक आतंकी संगठन जायश मोहम्मद के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करा दी.
इससे पूर्व आज पठानकोट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ किया है कि पठानकोट आतंकी हमले में पाकिस्तान का ही हाथ है. रक्षा मंत्री ने कहा कि पठानकोट हमले के दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया गया. प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की पहल बतौर गत 25 दिसंबर की पाकिस्तान यात्रा के तुरंत बाद पठानकोट आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध और रोष में है .वीएनआई .