न्यूयॉर्क, 29 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिकी फेडरल रिजर्व अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जेरोमी पॉवेल के बयान के बाद मंगलवार को अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मजबूती रही।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में मंगलवार को यूरो पिछले सत्र के 1.1899 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1839 डॉलर रहा। वहीं ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3317 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3376 डॉलर रहा। ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7607 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.7597 डॉलर रहा। पॉवेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था में विकास जारी रहेगा और नियामकों और वित्तीय प्रणाली से बोझ हटेगा। डॉलर सूचकांक बीते कारोबारी सत्र में 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 93.318 पर रहा।
No comments found. Be a first comment here!