रायपुर, 15 जुलाई, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुबह अचानक नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल के खिलाफ एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, नक्सलियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने नक्सली हमले की इस घटना में जवानों की शहादत पर दुख जताया है। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
गौरतलब है कि परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित बीएसएफ प्लाटून पर तड़के सुबह 3.45 बजे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल मुख्तियार सिंह और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र शहीद हो गए। वहीं, एक बीएसएफ जवान को इस हमले में चोटें आई हैं। शहीद जवानों के शव पखंजोर स्थित 114 बीएन बीएसएफ बटैलियन के मुख्यालय लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!