नागपुर 25 नवंबर (वीएनआई) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल होगा. कल यानि पहले दिन भारत ने पहली पारी में 215 रन बनाए.टीम इंडिया को मोर्ने मोर्केल (3/38) और सिमोन हारमर (4/78) को खेलने में काफी परेशानी हुई। जडेजा ने स्पिनरों के खिलाफ कुछ आक्रामक शाट खेले जबकि साहा ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की। भारत की ओर से सर्वाधिक 40 रन ओपनर मुरली विजय ने बनाए।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 11 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी है.अफ्रीकी टीम अभी भारत के पहली पारी के स्कोर से 204 रन पीछे है
स्कोर बोर्ड : भारत पहली पारी: मुरली विजय पगबाधा बो मोर्कल 40, शिखर धवन का एंड बो एल्गर 12 , चेतेश्वर पुजारा पगबाधा बो हार्मर 21, विराट कोहली का विलास बो मोर्कल 22, अंजिक्य रहाणे बो मोर्कल 13, रोहित शर्मा का डिविलियर्स बो हार्मर 02, रिद्धिमान साहा का डुमिनी बो हार्मर 32, रविंद्र जडेजा बो रबादा 34, रविचंद्रन अश्विन बो ताहिर 15, अमित मिश्रा पगबाधा बो ताहिर 03, इशांत शर्मा नाबाद 00, अतिरिक्त 21 कुल : 78.2 ओवरों में, सभी आउट : 215 विकेट पतन : 1-50, 2-69, 3-94, 4-115, 5-116, 6-125, 7-173, 8-201, 9-215 गेंदबाजी: मोर्कल 16.1-7-35-3, रबादा 17-8-30-0, हार्मर 27.2-2-78-4, एल्गर 4-0-7-1, ताहिर 12.5-1-41-1, डुमिनी 1-0-6-0 दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: डीन एल्गर खेल रहे हैं 07, स्टियान वान जिल का रहाणे बो अश्विन 00, इमरान ताहिर बो जडेजा 04, हाशिम अमला खेल रहे हैं 00, अतिरिक्त 00, कुल : नौ ओवर में, दो विकेट पर : 11 रन । विकेट पतन : 1-4, 2-9, गेंदबाजी: इशांत 2-1-4-0, अश्विन 4-2-5-1, जडेजा 3-1-2-1