दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है, जहाँ सभी पक्ष और विपक्ष की पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है। आज कांग्रेस ने भी 10 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतारा है।
इसके आलावा दिल्ली के अन्य दो सीट पर जेपी अग्रवाल चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं दिल्ली की उत्तर-पश्चिम सीट से उदित राज योगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसके आलावा कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों में से पंजाब से 6 उम्मीदवार उतारे हैं। एक उम्मीदवार इलाहाबाद से उतारा हैं। कुल 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!