नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान बिल की कॉपी ही फाड़ दी। वहीं स्पीकर की चेयर पर मौजूद रमा देवी ने इस हरकत को कार्यवाही से बाहर निकालने का आदेश दिया।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने बिल का तीखा विरोध करते हुए कहा कि हमने जिन्ना की बात को नकारा और मौलाना आजाद की बात के साथ चले, उन्होंने कहा था कि हमारा हिंदुस्तान से 1000 साल का संबंध है। आखिर सरकार को मुस्लिमों से इतनी समस्या क्यों है। उन्होंने कहा, यह और विभाजन होने जा रहा है। यह बिल भारत के संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने वाला विधेयक है। मैं इस बिल को फाड़ता हूं, जो देश का विभाजन करने का प्रयास करता है। वहीं इस बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस, एसपी और बीएसपी ने विरोध किया, जबकि जेडीयू, एलजेपी, बीजेडी, अकाली, वाईएसआर कांग्रेस समेत कई दलों ने विधेयक का समर्थन किया है।
No comments found. Be a first comment here!