नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते संक्रमण से दुनियाभर में 6.2 मिलियन लोग इससे संक्रमित हो चुके है, जिससे कई बड़े-बड़े शक्तिशाली देश भी इसके आगे घुटने पर आ चुके है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 62 लाख मरीज हैं, जो इस वायरस की चपेट में है। जबकि इस वायरस से 3 लाख 73 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में 6194533 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में है। जिसमे सिर्फ पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 113,198 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे के बीतर ही 4242 लोगों ने दम तोड़ा है।
वहीँ अमेरिका की बात करे तो इस वायरस से अमेरिका में 2.9 मिलियन लोग कोरोना से संक्रमित है। जबकि 163000 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मर गए। इसके आलावा भारत की बात करे तो भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 198706 पहुंच गई है। वहीं अब तक भारत में 5,598 लोगों की मौत हो गई है। जिसमे 97581 एक्टिव केस हैं । जबकि 95526 संक्रमित लोग कोरोना की जंग जीत तक स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!