नई दिल्ली, 1 जुलाई, (वीएनआई) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज आतंकवाद निरोधी कानून यूएपीए के तहत 9 व्यक्तियों को नामित आतंकवादी घोषित किया है। जिसमे बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख भी शामिल है।
गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन "बब्बर खालसा इंटरनेशनल" के प्रमुख वधवा सिंह बब्बर, पाकिस्तान स्थित प्रमुख आतंकवादी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के लखबीर सिंह, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन "खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स" के प्रमुख रणजीत सिंह, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन "खालिस्तान कमांडो फोर्स" के प्रमुख परमजीत सिंह, जर्मनी आतंकवादी संगठन, "खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स" का प्रमुख सदस्य भूपिंदर सिंह भिंडा को नामित किया है।
इसके आलावा जर्मनी आतंकवादी संगठन, "खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स" का प्रमुख सदस्य गुरमीत सिंह बग्गा, संयुक्त राज्य अमेरिका गैरकानूनी एसोसिएशन, "सिख फॉर जस्टिस" के प्रमुख सदस्य गुरपतवंत सिंह पन्नून शामिल हैं। वहीँ कनाडा का "खालिस्तान टाइगर फोर्स प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर और यूनाइटेड किंगडम स्थित आतंकवादी संगठन, "बब्बर खालसा इंटरनेशनल" के प्रमुख परमजीत सिंह का नाम शामिल है। गौरतलब है यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत घोषित किए गए ये आतंकी खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान से संचालित होते हैं।
No comments found. Be a first comment here!