नयी दिल्ली 07 दिसंबर ( वीएनआई) ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम को कम रनो में समेट दिया, जबकि फ़ास्ट बॉलर्स ने रनरेट पर अंकुश लगाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत को बेहतर स्थिति में खड़ा कर दिया
ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी सेशन में ट्रेविस हेड (नाबाद 61) और पैट कमिंस (10) ने 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन आखिर में कमिंस के आउट होने से भारत ने फिर प्रेशर बना दिया.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 88 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बना लिये थे. अश्विन ने 33 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट झटके . फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 34 और ईशांत शर्मा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट अपने नाम किये .
No comments found. Be a first comment here!