चेन्नई, 5 फरवरी (वीएनआई) तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता की विश्वस्त सहयोगी वीके शशिकला तमिलनाडु की नयी मुख्य मंत्री होगी. उन्हे आज अन्ना द्रमुक पार्टी ने विधायक दल का नेता चुन लिया है.इससे पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने ही शशिकला का नाम इस पद के लिये सुझाया . इसके साथ ही पन्नीरसेल्वम ने सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया है. वहीं विरोधी पार्टी डीएमके ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि शशिकला , जिन्हें किसी तरह का प्रशासनिक या राजनीतिक अनुभव नहीं है, उन्हें सरकार की कमान कैसे थमाई जा सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा 'उन्हें कोई अनुभव नहीं है. वह चुनी भी नहीं गई हैं, पता नहीं उनकी नीतियां क्या हैं. वो सीएम कैसे बन सकती हैं?'
बैठक के बाद शशिकला हरी साड़ी पहनकर बाहर आईं और उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया. दिलचस्प है कि हरे रंग को जयललिता के साथ भी जोड़कर काफी देखा जाता रहा है और पिछले साल विधानसभा चुनाव में न्ना द्रमुक की शानदार जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता इसी रंग की साड़ी पहनकर लोगों के बीच आई थीं.
तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अन्ना द्रमुक ने रविवार को पोयस गार्डन में एक आंतरिक बैठक का आयोजन किया जिसके बाद शशिकला के सीएम पद को संभालने के मामले पर फैसला लिया गया.बैठक में पार्टी महासचिव शशिकला के अलावा सीएम पन्नीरसेल्वम और कुछ वरिष्ठ नेता शामिल थे. हालांकि इसे मीटिंग का गुप्ता एजेंडा रखा गया था और इसलिए कुछ सदस्यों ने इसे नकारते हुए कहा था कि मीटिंग, सरकार और पार्टी के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए की गई थी.