नई दिल्ली, 13 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा में आज बुलाये गए एक दिन के विशेष सत्र में एनआरसी और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को दिल्ली में लागू किए जाने के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को पारित किए जाने के दौरान बोलते हुए कहा कि मैंने गृहमंत्री के बयान को सुना है जिसमे उन्होंने कहा कि एनपीआर के लिए दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा, लेकिन उन्होंने एनआरसी को लेकर कुछ नहीं कहा। साफ है कि एनपीआर होने के बाद एनआरसी होगा। खुद राष्ट्रपति इस बात को कह चुके हैं कि एनआरसी होगा। उन्होंने आगे कहा कि वो कहावत है कि जब चिड़िया चुग गई खेत तब पछताए क्या होत। लिहाजा हम एनपीआर को हम दिल्ली में लागू नहीं होने देंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह एनपीआर को वापस ले लें।
गौरतलब है कि राज्यसभा में गुरुवार को दिल्ली हिंसा पर जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि सीएए के तहत किसी की भी नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, सीएए नागरिकता देने का कानून है। उन्होंने आगे एक सवाल के जवाब में कहा है कि एनपीआर के तहत कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। अगर जानकारी नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं, जितनी जानकारी आप देना चाहते हैं, उसे देने के लिए आप आजाद हैं। किसी को एनपीआर की प्रक्रिया से डरने की जरूरत नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!