मुम्बई, 3 फरवरी, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने 150 रनों जीतकर सीरीज में 3-1 की बढ़त प्राप्त कर ली है।
248 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 11वें ओवर में महज 97 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड की पूरी टीम इस मुकाबले में अकेले अभिषेक शर्मा से हार गई। अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 247 रन बनाए। भारत के लिए संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, सैमसन 16 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 115 रन की शानदार साझेदारी की। लेकिन तिलक वर्मा के 24 रन पर आउट हो गए, फिर भी अभिषेक शर्मा का रुख आक्रामक ही रहा। उन्होंने इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 54 गेंदों में 135 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात चौके और 13 छक्के लगाए और उन्होंने भारतीय टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 2 रन, शिवम दुबे ने 30, हार्दिक पांड्या ने 9 और रिंकू सिंह ने भी 9 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 15 रन की छोटी पारी खेली, जबकि रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट लिए, जबकि आर्चर, ओवरटन और आदिल रशीद को एक-एक सफलता मिली।
गौरतलब है रोहित शर्मा का 35 गेंदों में शतक भारत के लिए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बना था। अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अभिषेक शर्मा का नाम आ गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने महज 37 गेंदों में शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की। भारतीय बल्लेबाजों में तीसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड संजू सैमसन 40 गेंद में बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में।
No comments found. Be a first comment here!