दग्गुबती पुरंदेश्वरी को लोकसभा स्‍पीकर बनाने की अटकलें हुई तेज

By VNI India | Posted on 11th Jun 2024 | राजनीति
दग्गुबती पुरंदेश्वरी

नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ एनडीए सरकार के गठन के बाद अब लोकसभा स्पीकर को लेकर मंथन जारी है। इसी बीच, दग्गुबती पुरंदेश्वरी का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है।

मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में हैट्रिक लगाने में मदद करने वाले एनडीए के घटक दल टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन के बदले में स्‍पीकर पद की चाह रखी है। इसी वजह से राजनीतिक गलियारों में अटकलें हैं क‍ि पुरंदेश्वरी को लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है। 

गौरतलब है तेलुगू देशम पार्टी के संस्थापक और दिग्गज नेता रहे एनटी रामाराव की पुत्री का नाम दग्गुबती पुरंदेश्वरी है। यह मौजूदा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पत्‍नी नारा भुवनेश्वरी की छोटी बहन हैं। इनकी पढ़ाई-लिखाई चेन्नई से हुई है। 1979 में लिटरेचर में बीए क‍िया है। वह 2004 में फिल्म निर्माता दग्गुबाती रामानायडू को हराकर बापटला निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गई। फिर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा और 2009 में केंद्र की मनमोहन सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रहीं। 2012 में यूपीए सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री रहीं। 2014 में कांग्रेस द्वारा तेलंगाना राज्य बनाने के लिए आंध्र प्रदेश का विभाजन करने को लेकर वह कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम ल‍िया। 2024 के लोकसभा चुनाव में राजमहेन्द्रवरम सीट से  उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस के जी श्रीनिवास को करीब 2 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history : Anil-kumble
Posted on 7th Feb 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india