नई दिल्ली,9 नवंबर (वी एन आई) संसद मे जहा भाजपा और कॉग्रेस के बीच नोटबंदी को ले कर घमासन मचा हुआ है वही आज दोनो दलो के शीर्ष नेताओ के बीच स्वस्थय लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप शिष्टाचार की झलक देखने को मिली.आज लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से बातचीत करते हुए देखा गया. दरअसल आज सोनिया गांधी का जन्मदिन है और बधाई देने के लिए आडवाणी ने उन्हें सुबह फोन किया था पर बात नहीं हो सकी थी.बाद मे सोनिया ने लोकसभा में उनसे मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया.
उधर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आडवाणी से मिले. सिंधिया ने आडवाणी से कहा कि आपकी बात मान कर हम तो बहस के लिए तैयार हैं लेकिन सत्ता पक्ष के सांसद ही हंगामा कर रहे हैं. आडवाणी ने कहा कि नोटबंदी के मसले पर बहस हो लेकिन वोटिंग की जरूरत नहीं.
श्रीमति सोनिया गांधी को उनके 70वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष के लंबे जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत के साथ लंबा जीवन दें।