नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 के आज आ रहे नतीजों में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव जीत चुकी हैं। कंगना रनौत 73625 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार से आगे चल रही थीं।
इससे पहले कंगना रनौत ने बयान दिया था कि अगर वे ये चुनाव जीत गईं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी। अब एक्ट्रेस चुनाव जीतने की कगार पर हैं तो ऐसे में देखना ये होगा कि वे बॉलीवुड को अलविदा कहती हैं या फिर नहीं। कंगना रनौत को 75000 वोटों के मार्जिन से तगड़ी जीत मिली है। इस बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो लोगों से मिलती दिख रही हैं। भाजपा ने इस बार कंगना रनौत पर दांव खेला था। ऐसे में कंगना की ये जीत काफी अहम मानी जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!